धोनी ने टॉस जीतते ही जो कहा, वो बताता है कप्तानी में आज भी उनके आगे सब बच्चे हैं



आईपीएल का पहला क्वॉलिफायर. चेन्नई सुपरकिंग्स वर्सेज सनराइजर्स हैदराबाद. जगह मुंबई का वानखेड़े स्टेडियम. ये जगह जीत के रिकॉर्ड के लिहाज से चेन्नई के लिए बहुत अच्छी नहीं थी. उसने यहां 11 मैच खेले हैं, जिसमें से 6 हारे हैं और 5 जीते हैं. माने अब चेन्नई को यहां कुछ एक्सट्रा की जरूरत थी. तो उसके लिए बैठे हैं न कैप्टन कूल. एमएस धोनी. उनका दिमाग किस लिए है. चल रहा था वो बुलेट ट्रेन की रफ्तार से. मोदीजी वाली नहीं. जापान वाली. और ये दिमाग धोनी ने टॉस जीतते ही लगा दिया. उन्होंने टॉस जीतते ही लपक के पहले बॉलिंग का फैसला किया था. अब दिमाग क्या लगाया ये भी खुद उनकी जुबानी जान लीजिए. धोनी बोले –


जब मैच 8 बजे शुरू होता है तो मैदान पर ड्यू फैक्टर अपना काम करने लग चुका होता है. पर अब क्योंकि मैच 7 बजे से शुरू हो रहा है तो पहले बॉलिंग करने वाली टीम के पास एक घंटे तक ज्यादा सूखी बॉल रहेगी, जिसका फायदा बॉलरों को मिलेगा. वरना तो दोनों ही टीमों के लिए एक ही जैसी कंडीशन रहती थी. इसीलिए मैंने पहले बॉलिंग ली.


और इसका फायदा चेन्नई को पहली ही बॉल से मिला. दीपक चाहर की पहली ही बॉल पर शिखर धवन आउट हो गए. इसके बाद भी हैदराबाद के बल्लेबाज संभल नहीं पाए. उनके सबसे भरोसेमंद बल्लेबाद केन विलियमसन भी वापस लौट चुके हैं. गोस्वामी और शाकिब अल हसन भी अपना विकेट दे बैठे हैं. 9 ओवर में हैदराबाद का स्कोर 61 रन देकर चार विकेट है. माने चेन्नई धोनी के एक फैसले की वजह से ही आधा मैच जीत चुकी है. टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला वैसे भी दिलेरी वाला था, क्योंकि हैदराबाद स्कोर डिफेंड करने के मामले में आईपीएल की बेस्ट टीम मानी जाती है. मगर धोनी तो धोनी हैं. और ये फैसला ये भी बताता है कि धोनी की कप्तानी का फिलहाल कोई जोड़ नहीं है.

ये भी पढ़ें-
कोहली ने मैच के बाद जो कहा, वो हार के कारण से ज्यादा टीम को फटकार थी

हैदराबाद ने अगर ये गलतियां न सुधारीं तो प्लेऑफ में उसे भगवान ही बचा पाएगा
धोनी ने टॉस जीतते ही जो कहा, वो बताता है कप्तानी में आज भी उनके आगे सब बच्चे हैं धोनी ने टॉस जीतते ही जो कहा, वो बताता है कप्तानी में आज भी उनके आगे सब बच्चे हैं Reviewed by Unknown on May 23, 2018 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.