# समीकरण 1 –
ब्रेकिंग न्यूज़ –पेट्रोल 40 रूपए सस्ता हुआ. डीज़ल सरकार खुद बनाएगी. नहीं होगा आयात. मिलेगा 10 रूपए में.
# समीकरण 1 –
आज अंतिम समाचार मिलने तक पेट्रोल और कीमत यूं थी –
दिल्ली – 76.87
कोलकाता – 79.53
मुंबई – 84.70
चेन्नई – 79.79
कोलकाता – 79.53
मुंबई – 84.70
चेन्नई – 79.79
इन दोनों समीकरणों में क्या मेल है?
दरअसल इन दोनों पॉइंट्स को जोड़ता है ग़ालिब का एक शेर –
तेरे वादे पे जिए हम तो ये जान झूठ जानां,
कि ख़ुशी से मर न जाते, अगर ऐतबार होता?
क्लियर नहीं हुआ?
कोई नहीं ऊपर कहा हुआ सब भूल जाइए शुरू से शुरू करते हैं. दरअसल किसी प्रोडक्ट के लॉन्च होने से पहले उसके लिए एक माहौल क्रियेट किया जाता है. इसे ही मार्केटिंग ऐंड ऐडवरटाइजिंग कहा जाता है. लेकिन इस मार्केटिंग ऐंड ऐडवरटाइजिंग के दौरान आप प्रोडक्ट के बारे में यदि ‘अधिक’ अथवा ‘झूठ’ अथवा ‘दोनों’ बोलते हैं तो ‘जागो ग्राहक जागो’ वाले डिपार्टमेंट के अंडर आप गैरकानून के दायरे में आते हैं.
अब भी क्लियर नहीं हुआ न?
चलिए दोनों बार के लिए सॉरी, अबकी बार सिंपल भाषा में कहानी बताते हैं और फिर एक्सप्लेन करते हैं. तो सबसे पहले पढ़िए अगस्त 2013 का ये फेसबुक स्टेट्स.
[इसमें सारी क्रियेटिविट लिखने वाले की है, हमने केवल हिज्ज़े की ग़लतियां सुधारने की धृष्टता भर की है] –
यदि 2014 में मोदी की जीत होती है तो –ब्रेकिंग न्यूज़ – सीबीआई ने गिरफ्तार किए सभी केंद्रीय मंत्री. दिग्विजय सिंह को हवाई अड्डे पर पकड़ा गया.
ब्रेकिंग न्यूज़ – पाक अधिकृत कश्मीर में सेना का ऑपरेशन. मारे गए सैकड़ों आतंकी.
ब्रेकिंग न्यूज़ – भारत की सीमा चारों ओर से सील. चीन हटा पीछे.
ब्रेकिंग न्यूज़ – पूरे भारत में अस्त्र-शस्त्र बनाने के लिए फैक्ट्री खोली गई. बड़े पैमाने पर युवाओं की सेना में भरती. रक्षा अनुसंधान के लिए क़ानून पारित.
ब्रेकिंग न्यूज़ – नरेन्द्र मोदी ने काले धन को राष्ट्रीय संपत्ति घोषित किया. भारत को शुरू में 100 लाख करोड़ रूपया मिला वापस.
ब्रेकिंग न्यूज़ – पेट्रोल 40 रूपए सस्ता हुआ. डीज़ल सरकार खुद बनाएगी. नहीं होगा आयात. मिलेगा 10 रूपए में.
ब्रेकिंग न्यूज़ – भारत में पहली बार योग्यता अनुसार रोजगार का अधिकार कानून पारित.
ब्रेकिंग न्यूज़ – सब्सिडी समाप्त. गरीबो को मुफ्त ही मिलेगी गैस. मध्यम वर्ग के लिए बनाए जाएंगे बायो गैस प्लांट.
ब्रेकिंग न्यूज़ – विदेशी कंपनियों से वापस लिए गए कोयला भण्डार. अब बन सकेगी सस्ती बिजली, बाद में दी जाएगी मुफ्त.
ब्रेकिंग न्यूज़ – बांग्लादेशियों को भगाया जाएगा वापस. हिन्दू धर्म पर शोध के लिए कमेटी गठित.
ब्रेकिंग न्यूज़ – संस्कृत भारत की राष्ट्र भाषा घोषित. संस्कृत विद्वानों का पैनल गठित. किया जाएगा सरलीकरण. सभी भारतीय भाषाओँ को मिलेगा अंग्रेजी से अधिक सम्मान.मित्रो, ये तो एक छोटा सा प्रस्तुतीकरण है. 2014 के बाद भारत का इतिहास सदैव के लिए बदल जाएगा. ऊपर जाएगा या नीचे, ये भारत की जनता के कर्मो और वोटिंग वाले दिन किए जाने वाली हरकत पर निर्भर करता है.आप लोग जोक्स फॉरवर्ड करते ही हो. इसे भी इतना फॉरवर्ड करो कि पूरा भारत इसे पढ़े.मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए मास्टर प्लान –सोशल मीडिया से हम केवल 160 सीट्स तक पहुंच सकते हैं और बाकी 383 सीट्स तक पहुंचना है तो हमें ग्राउंड जीरो (ज़मीन) पर कार्य करना होगा. अगर 2 लाख मोदी समर्थको में से हर एक समर्थक ने 10 लोगो के पास मोदी जी की आवाज़ पहुंचाई तो हम 2 करोड़ लोगो तक पहुंचेंगे. ये कहना है चेतन भगत का. ये काम आप ऑफिस में घर पर पार्क में जब दोस्तों के साथ हो या फिर हो सके तो आप चार लोगों के साथ मेट्रो बस ट्रेन दुकान मकान जहां भी हो चर्चा करें. मोदी के बारे में बताएं लोगों को. ये मौका मिला है आप सब को देश बचाने का फिर मत कहना की हम देश के लिए कुछ न कर सके.एक ही विकल्प है अब हमरे पास –मोदी लाओ, देश बचाओ.शेयर करें जनहित में जारी. कॉपी पेस्ट या शेयर करें.
अब बात ये है कि जिस किसी ने भी ये स्टेट्स लिखा और आग की तरह फैलाया है, अगर उसे इस पोस्ट के लाइक, शेयर, कमेंट आदि होने पर रॉयल्टी मिलती होती तो अगले साल फिर उसके पास करोड़ों कमाने का मौका था. क्यूंकि अब भी इन वादों पर, इन ‘ब्रेकिंग न्यूज़’ की उम्मीदों पर फिर से 2019 के आम चुनावों में वोट मांगे जा सकते हैं. मोदी जी के पीएम बनने की देर है और पेट्रोल 40 रुपए, डीजल 10 रुपए में मिलने लगेगा. तो अब भी कहा जा सकता है कि – मोदी लाओ देश बचाओ!
क्यूंकि आज भी इसमें से हर चीज़, हर ब्रेकिंग न्यूज़ दूर का ढोल है इसलिए सुहाना है. क्यूंकि आज भी ये दूसरी तरफ की घास है इसलिए हरी है. क्यूंकि आज भी उम्मीद है कि 2019 में शायद मोदी आएंगे और देश बचाएंगे. क्यूंकि अगर इन्हें पूरा करना है तो एक ही तो विकल्प है!
ये भी पढ़ें:
क्या सेक्स वर्कर्स को लेकर बनी ये 10 फिल्में आपने देखी हैं?
कान साफ़ करवा के बार-बार सुनना पड़ रहा है – लॉरेल है या यैनी?
गिरा हुआ फल खाने से आप मर सकते हैं, इसी रोग से 10 लोग मर गए हैं
पूजा अपने बड्डे पर ये हरकत करने वाले को कभी माफ नहीं करेगी!
मोदी जी को 2019 में भी छप्पर फाड़ बहुमत दिलाने के लिए ये अकेला व्हाट्सऐप मैसेज ही काफी है
Reviewed by Unknown
on
May 23, 2018
Rating:
No comments: